देश में एनआरसी की चर्चा एक बार फिर छिड़ गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे पूरे बिहार और पूरे देश में कराने की बात कही है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरूद्ध सिंह के विधानसभा में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हम NRC की बात करते हैं तो राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं लेकिन हिमाचल में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सदन में कांग्रेस के मंत्री कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए और लोगों को इसका सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए, यानी NRC होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि NRC की जरूरत सिर्फ बिहार के 4 जिलों में नहीं बल्कि पूरे बिहार, देश में है। अगर NRC लागू नहीं हुआ तो भारतवंशी ही खत्म हो जाएंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि एनआरसी नहीं लगा, कानून अगर नहीं बना तो भारतवंशी खत्म हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हिमाचल प्रदेश के मंत्री गलत बोल रहे हैं तो जवाब दें।
शहाबुद्दीन फैक्टर के आगे झुके तेजस्वी, लेकिन ये हो गए नाराज!
इससे पहले गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश की बागडोर ऐसे लोगों के हाथों में चली गई है, जो इसे पाकिस्तान का ‘बड़ा भाई’ बना देंगे और निवेशक भी इस पड़ोसी देश से दूर भागेंगे। गिरिराज सिंह ‘भारत टेक्स 2025’ के बारे में जानकारी देने के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ‘भारत टेक्स 2025’ का आयोजन 14 से 17 फरवरी के बीच होगा। मंत्री ने हालिया हिंसा के बाद बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर यह टिप्पणी की है।
नीतीश कुमार मेरे मित्र हैं… JDU नेता केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद छोड़ने के बाद खुलकर कही अपनी बात
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अब बांग्लादेश की डोरी तो ऐसे हाथ में चला गया है कि पाकिस्तान का बड़ा भाई बन जाएगा, छोटा नहीं रहेगा, तो कौन निवेशक वहां जाना चाहेगा’ मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय वस्त्र उद्योग को बांग्लादेश या वियतनाम से कोई चुनौती नहीं है क्योंकि भारत के पास एक बड़ा श्रम बाजार है। मंत्री ने कहा कि अगर बांग्लादेश पाकिस्तान जैसा हो जाएगा तो निवेशक वहां जाने में सोचेंगे। सिंह ने यह भी कहा कि हर क्षेत्र को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन स्कीम से जोड़ने की योजना है।