लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार को महागठबंधन में ऑफर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बाप और बेटे लालू यादव और तेजस्वी यादव छक्का पंजा खेल रहे हैं। बिहार की जनता अब कभी इन लोगों को सत्ता में नहीं लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित तौर पर बिहार की जनता ने यह तय कर लिया है। नीतीश कुमार का जवाब इन लोगों पर करारा तमाचा है।
मंगल पांडे ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को बताया नौटंकी… वैनिटी वैन पर उठाया सवाल
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद चुनाव हार चुके हैं। लालू प्रसाद ने हार स्वीकार कर ली है। नीतीश कुमार ने उनके मुंह पर कड़ा तमाचा लगाया है। मैं समझता हूं कि बिहार की जनता ने लालू जी को दिखा दिया कि अब बिहार में फिर से वो जंगल राज नहीं चाहिए। लालू यादव हार के डर से नीतीश कुमार के आगे फिर से घुटने टेक रहे हैं।
लालू यादव डरे हुए हैं, जो डर गया वो मर गया… सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो पर साधा निशाना
वहीं प्रशांत किशोर के आमरण अनशन और वैनिटी वैन पर उन्होंने कहा कि आमरण अनशन करने दीजिए, जनता सबको जवाब देगी। वहीं 2025 में बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर गिरिराज सिंह ने चुप्पी साध ली।