तीन दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर मिशन 2024 के लिए रणनीति बना रहे हैं। वहीं BJP के नेता उनपर लगातार हमलावर हैं। जब से नीतीश कुमार ने BJP को 50 सीटों पर समेटने की बात कही है तब से BJP के नेता ने उनपर अपना हमला और तेज कर दिया है। केन्द्रिय मंत्री और BJP नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर एक कहावत के जरिए तंज किया।
‘अपने दम पर कभी सत्ता में नहीं आए नीतीश’
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार आज तक अपने दम पर चुनाव लड़कर कभी भी सत्ता में नहीं आए। नीतीश कुमार इतने सालों से मुख्यमंत्री किसी ना किसी के सहारे से ही बने रहे हैं। साल 2010 में उनकी 85 सीटें थी जो आज घटकर सिर्फ 43 रह गई है और BJP को 50 सीट पर समेटने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये तो वही बात हो गई कि अपन बियाह न सूरदास के बरतूहारी।