लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (Loksabha Election Fourth Phase) में बिहार की 5 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.18 फीसदी वोट डाले गए हैं। आज की पांच सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 51 पुरुष और 4 महिला कैंडिडेट हैं। आज की पांचों सीटों पर कुल 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता हैं। इनमें 50 लाख 49 हजार 656 पुरुष और 45 लाख 33 हजार 813 महिला मतदाता हैं, जबकि थर्ड जेंडर के 193 वोटर्स हैं।
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने सुबह-सुबह अपना वोट डाला और लोगों ने मतदान करने की अपील की। गिरिराज सिंह सुबह बड़हिया मतदान केंद्र संख्या -34 पहुंचे और वोट डाला। मतदान के बाद मुंगेर लोकसभा, बेगुसराय लोकसभा सहित पूरे बिहार और भारत के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए घर से निकलें और अपने मत का प्रयोग करें।
चुनाव आयोग का खुलासा, खरगे ही नहीं अमित शाह और नड्डा के हेलिकॉप्टर की भी हुई थी तलाशी
उन्होंने कहा कि आपका एक वोट (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को चार सौ के पार ले जाएगा, जिससे गरीबों को ताकत मिलेगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने दावा किया कि मुंगेर और बेगूसराय में बहुत अच्छी तस्वीर है। बिहार की 40 की 40 सीट पीएम मोदी की झोली में जाएगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रविवार को पटना में रोड शो के जरिए जनता से सीधे अपील की है और उसका असर अब दिखने लगा है।
पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी, दरबार साहिब में टेका माथा, लंगर का भी खाया
बता दें कि बेगूसराय सीट पर कुल 10 उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं। इसमें भाजपा के गिरिराज सिंह, सीपीआई के अवधेश कुमार राय, बहुजन समाज पार्टी के चंदन कुमार दास, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के रजनीश कुमार मुखिया, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राजकुमार साह, कर्पूरी जनता दल के राम बदन राय, एसयूसीआई कम्युनिस्ट के रामउदगार उम्मीदवार हैं। जबकि मो. शाहनवाज हसन, इंद्रजीत कुमार राय, अरुण कुमार निर्दलीय उम्मीदवार हैं।