केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। सीमांचल से शुरू हुई इस यात्रा को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों की बात करें तो उन्होंने इस यात्रा की आलोचना की है, जबकि BJP की सहयोगी पार्टी JDU ने भी गिरिराज सिंह को नसीहत दी है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव गिरिराज सिंह की यात्रा पर पूरा भड़क गए हैं। सीमांचल में गिरिराज सिंह की यात्रा का सबसे मुखर विरोध पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव कर रहे हैं।
पटना में कांग्रेस के बैनर तले आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह पर जमकर गुस्सा उतारा। पप्पू यादव ने कहा, अगर यह यात्रा विकास के लिए होती, तो मैं इसका समर्थन करता, लेकिन यह यात्रा सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए निकाली जा रही है। पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह 3 मिनिस्ट्री में रहे हैं, लेकिन तीनों मिनिस्ट्री में जीरो बाईं लड्डू है। उनके राज्य में बिहार में कोई काम नहीं हुआ है।
सनातन धर्म तो राम, कृष्ण और शिव से चला आ रहा है। अब ये त्रिशूल लेकर दंगा फैलाने का ठेका लिए हैं। आप कहते हैं बांग्लादेश में मंदिर में मांस फेक दिया। पाकिस्तान में हिंदू की लड़की को मंडप से उठाया जाता है। गिरिराज सिंह में हिम्मत है तो पाकिस्तान को मिटाइए, दाऊद इब्राहिम को लाकर फांसी फांसी दीजिए। बिहार में विकास के लिए आएंगे तो स्वागत करेंगे। नफरत पैदा करेंगे तो एक कदम चलने नहीं देगा पप्पू यादव। पप्पू यादव के लाश पर होके गुजरना पड़ेगा। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को थोड़ा सा ग़ैरत है तो गिरिराज सिंह की यात्रा को रोकिए या जेल में डाल दीजिए।
बता दें कि गिरिराज सिंह की इस यात्रा का पहला चरण भागलपुर से शुरू होकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया होते हुए किशनगंज में खत्म होगा। यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना और उन्हें ‘बंटोगे तो कटोगे’ का संदेश देना बताया जा रहा है। वहीं इस यात्रा का नेतृत्व स्वामी दीपांकर कर रहे हैं। इसे हिंदू समाज को एकजुट करने की कोशिश के रूप में सबके सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरिराज सिंह ने इस यात्रा को पार्टी पॉलिटिक्स से अलग बताते हुए इसे पूरी तरह गैर-राजनीतिक यात्रा बताया है।