कल 20 नवम्बर को दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में दूसरे चरण का मतदान होना है। उससे पहले पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कल महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है। महाराष्ट्र की जनता निर्णय ले चुकी है वो कभी भी इन लोगों को जो रोहिंग्याओं का समर्थन करते हों, जो समाज को बांटते हों, कभी वोट नहीं करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा है ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बंटोगे तो कटोगे’।
आगे उन्होंने कहा कि मैं झारखंड के लोगों से प्रार्थना करता हूं, अपील करता हूं, निवेदन करता हूं कि जब कल आप मतदान करने जाएं तो केवल MLA चुनने नहीं जाएं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाएं, अपनी बहु-बेटियों की इज्जत के लिए जाएं, JMM-कांग्रेस दुमका क्षेत्र को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। झारखंड को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं और रांची को कराची बनाना चाहते हैं। झारखंड की जनता सचेत हो जाए ताकि इन लोगों का सपना पूरा ना हो सके।
पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए… ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के बाद बोले सम्राट चौधरी
गिरिराज ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने रांची को कराची बनाने की शुरुआत कर दी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर बुर्का पहन के कोई महिला वोट करने जा रही है तो यह आदेश है, संविधान है कि उसका बुर्का खोलकर देखें और अगर कोई विरोध करता है तो उसकी जमकर विरोध करें। मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं, हिंदू धर्म गुरु नफरत नहीं फैलाते। लोगों को मुस्लिम धर्म गुरु का भाषण सुनना चाहिए कि वह किस तरीके से नफरत फैला रहे हैं।
गिरिराज ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि खरगे राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं, उन्होंने किस आधार पर कर दिया कि आरएसएस बीजेपी नफरत फैलती है। उन्होंने कांग्रेस में बड़ा आरोप लगाया है कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने तुष्टिकरण किया है और हिंदू-मुसलमान किया है। वहीं बिहार के बक्सर और पूर्वी चंपारण में धर्मांतरण पर गिरिराज ने कहा कि देख लीजिए किस तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है। इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी, कांग्रेसी की जुबान नहीं खुलेगी। लखीसराय बक्सर मोतिहारी में किस तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है।