मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद हुआ है, युवती के हत्या का आरोप उसके परिजों पर लगा है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जीजा,भाई समेत पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना 27 अप्रैल का है जहां एक अज्ञात युवती का शव बिजधरी ओपी थाना के द्वारा बरामद किया गया था जिस मामले में हत्या में सामिल जीजा,भाई समेत पिता को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीण कार्य विभाग में बंपर बहाली, जुलाई से भरे जाएंगे 4 हजार पद, जानिए पूरी डिटेल
27अप्रैल को बरामद हुआ था युवती का शव
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधरी ओपी थाना अंतर्गत गंडक नदी के सतरघाट पुल के तेरह नंबर पाया के पास से 27 अप्रैल को एक युवती का शव बरामद किया गया था।जिसे केसरिया थाना के सोबैया गाँव निवासी प्रभुबन दास के पुत्री काजल कुमारी(22) के रूप में पहचान किया गया। वही मामले में पुलिस ने जांच की, मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया। कहा जा रहा है कि युवती की गांव के साथ प्रेम प्रसंग था, युवक के साथ घर 17 मार्च को भागी थी, जिस मामले में युवती के पिता ने केसरिया थाना में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराया था वही केसरिया पुलिस ने 24 अप्रैल को युवती को बरामदगी कर न्यालय में 164 का बयान करा युवती को कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौप दिया था। जिसके बाद 27 अप्रैल को युवती का शव बरामद हुआ था। वही सूचना पर केसरिया थाना अंर्तगत बिजधरी ओपी शव को बरामद कर मोतीहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।युवती की शिनाख्त केसरिया थाना क्षेत्र के सोबैया गाँव निवासी प्रभुबन दास की पुत्री काजल कुमारी के रूप पहचान किया गया।
युवती के पिता के अनुसार युवती घर मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था, जिसके बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को बोरा में कस कर घर से कुछ दूरी पर सतर घाट पुल के नीचे फेंक दिया था। युवती की शादी भी तय कर दिया गया था परन्तु युवती गाँव के लड़के के साथ घर छोड़ भाग गई। जिस कारण शादी में बाधा आ रही थी।