सासाराम जिले के लालगंज कुराईच नहर में धुवां गांव के पास शनिवार को डूबी चार छात्राओं में से तीन का शव रविवार को बरामद हो गया है। चौथी छात्रा का शव अभी भी नहर में लापता है और उसकी तलाश जारी है।
चारों छात्राएं सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुवां गांव की रहने वाली थीं। हादसे में मरने वाली दो सगी बहनें भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान मुन्ना यादव की बेटियों बिपाशा कुमारी और बिट्टू कुमारी, धनजी यादव की बेटी रिमझिम कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, पूर्णवासी यादव की बेटी पूजा कुमारी का शव अभी भी लापता है।
जानकारी के अनुसार, चारों छात्राएं महंदीगंज विद्यालय से पढ़कर घर लौट रही थीं। रास्ते में नहर पुल के पास वे हाथ-पांव धोने लगीं। इसी दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन छात्राएं भी नहर में गिर गईं और डूब गईं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। रविवार को गोताखोरों की मदद से तीनों छात्राओं के शव को नहर से निकाल लिया गया। चौथी छात्रा की तलाश के लिए अभी भी गोताखोरों की टीम नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
हादसे से मृत छात्राओं के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इलाके के लोग भी इस हादसे से दुखी हैं और प्रशासन से लापता छात्रा की जल्द से जल्द खोज करने की मांग कर रहे हैं.