नालंदा में शुक्रवार देर शाम प्रेम प्रसंग के कारण हुए विवाद में उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी के वाहन पर भी पथराव किया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मामला पावापुरी ओपी क्षेत्र के सकचीसराय का है।बताया जा रहा है कि आपी क्षेत्र के सकचीसराय के 19 वर्षीय अंशु और 22 वर्षीय जीतन पिछले दो साल से एक दूसरे से प्यार करते थे, जाति अलग होने की वजह से दोनों ने भाग कर शादी करने का फैसला लिया।
और दो दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए। जिसके बाद परिवार वालों ने दोनों की खोजबीन शुरू की, इसी दौरान शुक्रवार को जीतन ने सोशल मीडिया पर शादी की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसके देखने के बाद लड़की के घरवाले उग्र हो गए, और आसपास के लोगों के साथ मिलकर लड़के के घर जाकर तोड़फोड़ की।
लड़के के घरवालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ऐसे में जब पुलिस गांव पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया तो वह उग्र हो गए। और पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी। जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस की संख्या कम होने की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा। इसके बाद पांच थानों की पुलिस बुलाई गई, और उपद्रवियों को पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी शुरू कर दी गई है। मामले को लेकर पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है। साथ ही रोड़ेबाजी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित कर कार्यवाही में जुट गई है।