बिहार विधानसभा 2024 का बजट सत्र 11 दिनों का है, जो एक मार्च तक चलेगा। आज बजट सत्र का 5वां दिन है, जहाँ 20 फरवरी से शुक्रवार 23 फरवरी तक विधानसभा का सत्र लगातार चलने वाला है।
सदन में विपक्ष के नेताओं का हंगामा जारी है। विपक्ष का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त, बिना परीक्षा के राज्यकर्मी का दर्जा मिले। सरकारी स्कूल का समय 9 से 5 है उसे 10 से 4 बजे तक किया जाए। दरअसल, विधानसभा के अंदर आज पांचवें दिन की कार्रवाई शुरू होते हीं विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने खड़े होकर कहा कि, आप लोग जो विरोध कर रहे हैं। हम बात समझ रहे हैं। नीतिश कुमार ने कहा कि हम तो पहले से ही कहते रहते थे कि स्कूल में शिक्षकों के आने का समय 9 बजे से नहीं होना चाहिए। बल्कि 10:00 से शाम 4:00 बजे तक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केके पाठक को वे आज ही तलब कर उनसे इस विषय पर आज ही बात कर लेंगे और इस का निदान भी करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के विधायकों को कहा कि अब आप लोग जाकर बैठ जाइए। सीएम नीतीश ने ये भी कहा कि देखते हैं, आख़िर वे क्यों नहीं मेरी बात मान रहे हैं !
आपको बता दें कि आज 11 विभागों के बजट में शामिल अनुदानों पर चर्चा होगी जिसमे मुख्य विषय होंगे जल संसाधन, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, परिवहन, योजना एवं विकास, संसदीय कार्य, विज्ञानं, प्रवैधिकी एवं तकनीक शिक्षा, सूचना प्रावैधिकी,सूचना एवं जनसंपर्क और उपभोक्ता में जनसंपर्क।