बिहार में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। बिहार के शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक शिक्षकों के रुके वेतन के लिए 38 जिलों में वेतन राशि प्रदान कर दी है। जिसके करीब लाखों के शिक्षकों को इसका फ़ायदा मिलेगा। इसके साथ ही करीब 43 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को एकमुश्त वेतन दिया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
चिराग को बच्चा कह घिरे नीतीश, BJP ने कहा मानसिक संतुलन बिगड़ गया है
24 घंटे के अंदर किया जाएगा वेतन भुगतान
बिहार सरकार ने शिक्षकों के वेतन के लिए कुल 11 अरब 90 करोड़ 44 लाख 44 हजार 712 रुपय की राशि जारी की गई है। इस राशि से शिक्षकों का सितंबर की वेतन मिलने वाली है। इसके साथ ही राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ ने 37 जिला पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को राशि प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर सैलरी देने का आदेश दिया है। जिससे उम्मीद है कि शिक्षकों की सैलरी जल्द ही मिल जाएगी। ऐसा नहीं होने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।