रेलवे ने यात्रियों के भीड़ को देखते हुए बिहार-बंगाल के यात्रियों को सहूलियत के लिए खुशखबरी दी है। विशेष त्योहारों पर ट्रेनों में यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाता है। बकरीद के मौके पर रेलवे ने कोलकाता और रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
ट्रेन शेड्यूल की जानकारी
ट्रेन संख्या 03119 (कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन) कोलकाता से 6 जुलाई 2022 को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 7 जुलाई 2022 को रक्सौल से 07.00 बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी
यह स्पेशल ट्रेन नैहटी, बंडेल, बर्द्धमान,दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।