पिछले कुछ समय से बड़ी बड़ी कंपनियों का बिहार के प्रति रुझान बढ़ा है। इसी बीच एक और अच्छी खबर बिहार के लिए आई है। बिहार में देश की बहुराष्ट्रीय कम्पनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 500 करोड़ के निवेश करने कि बात कही है। इस कम्पनी के प्रतिनिधियों ने कई बार बिहार का दौरा किया है। कम्पनी के प्रतिनिधि मुझ्फ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल और दूसरे औधोगिक जगहों को भी देख चुके हैं। कंपनी के बिहार में निवेश करने के बाद बिहार के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे साथ ही बिहार के विकास के लिए भी ये निवेश बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।
बीते समय में बिहार में आई हैं कुछ बड़ी कम्पनियां
बीते कुछ समय में बिहार के औधोगिक विकास की रफ़्तार में तेजी आई है। कुछ बड़ी कंपनियों ने बिहार में निवेश किया है जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। बिहार में ब्रिटानिया को राज्य सरकार ने जमीन आवंटित कर दिया गया है। ब्रिटानिया बिहार में 700 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली है। बियाडा ने कम्पनी को सिकंदरपुर में 15 एकड़ जमीन आवंटित किया है। जबकि आईटीसी पहले से बिहार में काम कर रही है। पिछले साल कई इथेनॉल प्लांट भी बिहार में शुरू हुए थे और कितनों का अभी निर्माण कार्य चल रहा है। बिहार में निवेश को लेकर और भी बहित सी कम्पनियां अपना मन बना रही हैं।