बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं BPSC पीटी री एग्जाम सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर जनसुराज पार्टी के संरक्षक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे हुए हैं। खुले आसमान में गांधी मूर्ति के पास कई अभ्यर्थी भी उनके साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज अनशन का चौथा दिन है और अब आंदोलनकारियों की सेहत पर असर दिख रहा है। प्रशांत किशोर सहित अभ्यर्थियों के हेल्थ चेकअप के लिए वहां डॉक्टर की टीम भी मौजूद हैं।
PK ने राहुल और तेजस्वी से बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- मैं उनके पीछे खड़ा
प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर बीजेपी, जेडीयू, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर हैं। प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने विवादित बयान दिया है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया हैं। प्रशांत किशोर के आंदोलन पर कहा कि धरना देने से क्या होता है? बिहार में बहुत लोग मरता रहता है। धरना में एक आध गो चला ही जाएगा तो क्या बिगड़ जाएगा।
जहां हैं वहीं रहें नीतीश कुमार… तेजस्वी यादव ने भी दे दिया फाइनल जवाब
मीडिया से बातचीत करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हैं बल्कि एक प्रचारक हैं। प्रशांत किशोर कभी नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करते थे तो कभी नीतीश कुमार के लिए प्रचार किया करते थे। जो भी उनकों पैसा देता है उसके लिए चुनाव प्रचार करते हैं और चुनाव जीताने की रणनीति तैयार करते हैं।
मीसा भारती ने कहा- लालू-नीतीश दोनों पुराने दोस्त हैं, वो क्या करेंगे वही जानें…
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए भी उन्होंने चुनाव प्रचार किया था। अब वो नेता बनने आए हैं। जबकि प्रशांत किशोर नेता है ही नहीं। प्रशांत किशोर विधानसभा उपचुनाव में अपनी औकात देख चुके हैं। वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को हिन्दुस्तान का नेता बताया। कहा कि पप्पू यादव का निर्णय सही रहता है लेकिन थोड़ा बड़बोलिया हैं बढ़चढ़ कर भी बोल देता है।