जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने भी बीमा भारती को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि बीमा भारती को लगता है कि उनका बेटे और पति की गिरफ्तारी नीतीश कुमार ने करवाई है, लेकिन ऐसा कोई बात नहीं है। न ही बेटे के नाम से और न ही पति के नाम से हथियार का कोई लाईसेंस था, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
वहीं बीमा भारती को फोन पर धमकी देने के मामले में मंडल ने बताया कि मेरा और बीमा भारती का क्वार्टर एक दूसरे के अगल बगल है। उन्हें जब किसी ने फ़ोन पर धमकी दी तो उनकी बेटी चिल्लाई जिसे सुनकर हम उनके पास आये और बीमा भारती के हाँथ से फ़ोन हमने ले लिया। फोन लेने के साथ हमने पहले तो खुद का परिचय दिया ,फिर उसको समझाया कि सरकार गिराने की कोशिश में भले बीमा भारती का हाथ हो, लेकिन सरकार तो अब बना गया है, इसलिए इन बातों का अब कोई मतलब नहीं, न ही इससे कोई फायदा है। इतना कहना था कि उसने उधर से हमको भी गाली देना शुरू कर दिया। वहीं, जब मंडल से पूछा गया कि वो कौन हो सकते है धमकी देने वाले, तो इसपर उन्होंने कहा कि कुछ दारू पिये लोग ऐसा करते है, वो भूमिहार वर्ग के लोग होते है। वही लोग अल बल बकते है। जान मार देंगे, गोली मार देंगे, ये सब अल बल बकना भूमिहार लोगों का ही काम होता है।
गोपाल मंडल का कहना है कि लालू जी के साथ मेरा शुरू से ही संबंध रहा है। उनसे हमेशा हम मिलते रहते हैं। लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं कि मैंने सरकार के खिलाफ कभी काम किया हो। उन्होंने कहा कि हम उस तरह के लोग में से नहीं हैं।