गोपालगंज में हो रहे उप चुनाव के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव मैदान में उतर चुकी हैं। वो बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बीते दिन बुधवार 12 अक्टूबर को अपना नामांकन भी दाखिल किया था। बता दें कि इंदिरा यादव तेजस्वी यादव के मामा पूर्व सांसद साधु यादव की पत्नी हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद इंदिरा यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि वो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उनका सीधा टक्कर बीजेपी से है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने जीजा यानि लालू यादव और दीदी राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेना चाहती हैं। हालाकिं जब उनसे ये पूछा गया कि मामी का आशीर्वाद भांजा तेजस्वी यादव पर होगा या नहीं ? तो वो इस सवाल से पल्ला झाड़ते दिखीं। उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ बोलना नहीं चाहती हैं।
जब यही सवाल उनके पति साधु यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लड़ाई के मैदान में सब जायज है।
ये भी पढ़े: JDU के धरने का जवाब धरने से देगी BJP, 17 अक्टूबर को प्रखंड स्तर तक करेगी धरना प्रदर्शन
ये भी पढ़े: नीतीश पर अश्विनी चौबे का बड़ा हमला, कहा जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है
ऐसा होगा गोपालगंज का मुकाबला
गोपालगंज उपचुनाव का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। बता दें कि गोपालगंज के मौजूदा बीजेपी विधायक सुभाष सिंह की मृत्यु के बाद ये उप चुनाव हो रहा है। जिसमें बीजेपी ने सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है वो अपना नामांकन भी दाखिल कर चुकी हैं। वहीं महागठबंधन की तरफ से राजद के नेता मोहन प्रसाद गुप्ता उम्मीदवार बनाए गए हैं जिन्होंने भी आज ही अपना नामांकन दाखिल किया है। बसपा की तरफ से तेजस्वी यादव की मामी और पूर्व सांसद साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी मैदान में उतारी है। अभी तक तो ये मुकाबला त्रिकोणीय ही लग रहा है। लेकिन ऐसी खबर है की AIMIM भी अपना उम्मीदवार गोपालगंज उपचुनाव में उतारने के विषय में सोच रही है।