गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हाईप्रोफाइल शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। कर्नाटक नंबर की एंबुलेंस को बरौली थाने की पुलिस ने एनएच-27 पर जब्ती व तीन तस्करों की निशानदेही पर गैंग का सरगना पकड़ा गया है। पुलिस ने हाजीपुर के चिकनौटा मोहल्ले से विनीत को गिरफ्तार किया है। यह एमबीए ग्रेजुएट है। बैंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था।
27 अप्रैल को जब्त की गई थी शराब
बरौली थानाध्यक्ष ने 27 अप्रैल को एनएच 27 पर वाहन जांच के दौरान एंबुलेंस में 500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की थी। एक हरियाणा,एक दिल्ली और एक पटना के रहने वाले तस्कर को गिरफ्तार पकड़ा था। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद हाजीपुर के चिकनौटा मोहल्ले से तार जुड़ा मिला। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि विनीत के खिलाफ वैशाली जिले में धारा 420 और शराब से संबंधित दो मामले दर्ज हैं। गोपालगंज पुलिस विनीत सहित चार लोगों को जेल भेज चुकी है। मुख्य रैकेट संचालक गिरफ्तार विनीत के बड़े भाई और उनकी एमबीबीएस भाभी को वैशाली पुलिस ने अन्य शराब के मामले में पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा के जो तस्कर इस रैकेट को शराब दिलाता था,उसकी भी पहचान हो चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस को हरियाणा रवाना कर दिया गया है।