साल 2010 में विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में सरकारी गार्ड के साथ नॉमिनेशन करने के मामले में पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव शनिवार को कोर्ट में पेश हुए। उनके वकील रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट ने जजमेंट को सुरक्षित रखा है। पूर्व सांसद ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के केस में नोटिस मिलने पर कोर्ट में हाजिर हुए हैं। कहा कि ऐसे ही केस हो जाता है और पता भी नहीं चलता है।
राजद में वापसी से किया इंकार
एसीजेएम-वन सह एमपी-एमएलए विशेष जज सकून मांझी की कोर्ट में साधु के मामले की सुनवाई हो रही है।बता दें गोपालगंज में आठ अगस्त 2010 को सरकारी गार्ड के साथ साधु यादव विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने कलेक्ट्रेट गए थे। इस पर तत्कालीन मजिस्ट्रेट ने नगर थाने में उनके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया था। पत्रकारों द्वारा राजद में वापसी के सवाल साधु ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें : UP Election 2022: चुनाव के एक दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रात का कर्फ्यू हटाया