[Team Insider]: जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदियां मोड़ पर टकाटम मोबाइल शोरूम में शनिवार रात चोरों ने चोरी की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कार से पहुंचे चोर मोबाइल शोरूम में रखे तमाम कीमती मोबाइल व इलेक्ट्रिक सामानों ले भागे। चोरी गए मोबाइल की अनुमानित कीमत चार लाख से अधिक बताई गई है।
अल्टो कार से आए थे चोर
दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि लाल रंग की अल्टो कार से पहुंचे चार चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार के मुताबिक चार लाख का समान और 5200 रुपए चोरों ने चोरी किए हैं। दुकान में रखा प्रिंटर, लैपटॉप, लेमिनेशन मशीन, हिटगन मशीन, एलसीडी, डाटा केबल, ब्लूटूथ स्पीकर, चार्जर, पेनड्राइव, नया पुराना मोबाइल समेत कई समान गायब हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के अनुसार चोरों द्वारा दुकान के सामने कार खड़ी कर दुकान का ताला काट दिया गया। उसके बाद चोरी की गई। चोरों ने एक सीसीटीवी को ठक दिया, ताकि चोरी की वारदात कैद न हो सके, लेकिन अन्य सीसीटीवी को ढकने में नाकाम रहे। दुकानदार राहुल कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई का मांग की है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Patna: अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 लाख के फोन बरामद