गोपालगंज पुलिस ने दुर्गा पूजा मेला में लूटपाट करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सात लूट और डकैती कांड का खुलासा करते हुए 9 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये बेखौफ बदमाश पिछले कई दिनों से दुर्गा पूजा मेला में राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देकर बेखौफ घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें : आरक्षण विरोधी है BJP, ललन सिंह का भाजपा पर आरोप
गोपालगंज पुलिस और जनता रही परेशान
पुलिस को परेशान करने वाले इन अपराधियों से गोपालगंज की जनता दहशत में थी। पुलिस को मुंह चिड़ा रहे इन बदमाशों का दांव इस बार उल्टा पड़ गया। सभी लूट की वारदात के बाद पुलिस की जाल में फंस गए। गिरफ्तार इन लुटेरों पर आरोप है कि दिन-दहाड़े लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देते थे।
गोपालगंज में इस गैंग ने की 1 महीने में आधा दर्जन लूट
एक महीने से गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडल में हुए आधा दर्जन लूट की घटनाओं में शामिल बदमाशों की तलाश में थी। पुलिस को जांच में पता चल चुका था कि लूट और डकैती की घटना में एक ही गिरोह के अपराधी हैं। पुलिस को लीड मिली कि लुटेरा गैंग बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले हैं। सूचना मिलते ही SP आनंद कुमार ने हथुआ SDPO नरेश कुमार के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया। मीरगंज थाने के भटवलिया गांव के अपराधी मनोज कुमार और फुलवरिया के संग्रामपुर गांव के पवन कुमार की गिरफ्तारी हुई।
पुलिस ने गोपालगंज लूट कांड का गिरोह पकड़ा
दो अपराधियों से पूछताछ के बाद गिरोह के मास्टर माइंड भटवलिया गांव के विशाल सिंह, अभय कुमार, विक्की कुमार, अंकित यादव, विक्कर मिश्रा, अभिषेक कुमार और पियुष पांडेय को गिरफ्तार किया गया। गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि इन अपराधियों के पास से लूटे गये 6 मोटरसाइकिल, चाकू, खिलौना का पिस्टल, लूटे गए चार मोबाइल, लूट के 7300 रुपये और बैग समेत कई बैंकों के पासबुक और एटीएम बरामद किये गए हैं।
पुलिस ने 10 में से 9 को किया गिरफ्तार
ये लुटेरे नकली पिस्तौल से सभी लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इनका 10 अपराधियों का गिरोह है। इसमें से 9 लुटेरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 10वां अपराधी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज पुलिस ने एक डकैती समेत सात लूटकांड का उद्भेदन किया है।