बच्चे स्कूल, हॉस्टल जाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। मगर, इस बच्चे ने अपनी जान को ही दांव पर लगा दिया। बच्चा 40 ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
टावर पर चढ़कर जोर-जोर से मचाने लगा शोर
मामला गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र अंतर्गत छवही गांव का है। यहां मोबाइल टावर पर 40 फीट तक चढ़कर बच्च जोर-जोर से शोर मचाने लगा। उसकी सुनकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार ऊपरसे कूदने की धमकी देता रहा। घंटे भर के हाईवोल्टेज ड्रामे के बादवह नीचे उतरा। वायरल वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लड़का मोहम्मद अली का पुत्र सोहैल अली है। वह कक्षा तीसरी का छात्र है और महज आठ साल का है। बच्चे की मां ने दानापुर स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोहैल का नामांकन कराया है। कोरोना काल खत्म होने के बाद बच्चे को हॉस्टल भेजना चाहती थी, इसलिए वह नाराज था।
यह भी पढ़ें : UP:बीजेपी विधायक ने कान पकड़कर की उठक-बैठक, मंच से जनता से माफी मांगी