तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। यह जानकरी राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सहमति पर राजद उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसकी जानकारी प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रेस रिलीज जारी कर रविवार को दी। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ‘राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देशानुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सहमति उपरांत 04 तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवार गोपी किशन को बनाया गया है’।
दरअसल, इस सीट से जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के सदस्य हुआ करते थे। लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर की जीत के बाद तिरहुत स्नातक कोटे की यह सीट खाली हुई है। बता दें कि पिछले 22 साल से तिरहुत स्नातक सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है ऐसे में जेडीयू ने इस सीट पर पार्टी के नेता और प्रवक्ता रहे अभिषेक झा को एनडीए समर्थित उम्मीदवार बनाया है।
ये है विधायक जी के आवास का हाल… तेजप्रताप के बंगले में जलजमाव, प्रशासन पर उतारा गुस्सा
वहीं, अब महागठबंधन ने आरजेडी कोटे का उम्मीदवार तिरहुत स्नातक सीट पर उतार दिया है। राष्ट्रीय जनता दल ने गोपी किशन को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। अभी चुनाव में वक्त है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।