काफी दिनों से चल रहे इंडो-नेपाल भीखनाठोरी बॉर्डर पर नाला विवाद अब सुलझ गया हैं। अब पहले के तरह ही दोनों नाला भारतीय क्षेत्र में चलेगा। हलांकि नेपालियों के द्वारा सुनिश्चित किए गए स्थल से ही नाला में पानी चढ़ना पड़ा हैं। जिससे आने वालें समय में भारतीय क्षेत्र के भवानीपुर व खैरटीया के किसानों को थोड़ी बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता हैं। बता दें कि नाला विवाद सुलझाने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मेहनत किया हैं। जिसके कारण आज तीस दिनों के बाद भारतीय क्षेत्र के किसानों के चेहरें खिल उठे हैं।
29 अगस्त से शुरू हुआ था विवाद
बता दें कि पिछले 29 अगस्त से नेपालियों के द्वारा भारतीय क्षेत्र के एक नाला को बंद कर दिया गया था। जिसे चालू करवाने के लिए भारतीय क्षेत्र के किसानों ने एक सप्ताह तक बोर्डर बंद कर दिया था। पर अब भिखनाठोरी के दुकानदारों व नेपाली नागरिकों के आश्वासन पर रविवार को खोल दिया गया।