नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर एनडीए सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र भी किया है और सरकार से सवाल किया। तेजस्वी का कहना है कि बिहार में मंगलराज चल रहा है। वहीं एक बार फिर तेजस्वी ने एनडीए की सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि NDA सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और हर रोज बिहार हत्याओं से दहल रहा है।
‘कुर्सी के लिए नीतीश कुमार ने बिहारियों की इज्जत बेची’… पीएम मोदी के पैर छूने पर भड़के प्रशांत किशोर
बिहार की NDA सरकार में सरकारी अपराधियों को सिर्फ़ और सिर्फ एक ही चिंता और डर रहता है कि सत्ता संरक्षण में वारदात करते समय कहीं उनके पिस्तौल और बंदूक़ की गोलियाँ ना खत्म हो जाएं।ये सिर्फ़ गोली मार कर की गयी हत्या की घटनाएँ है। इनमें गोलीबारी और बमबारी की वो घटनाएँ नहीं है जिनमें लोग किसी तरह बच गए और इलाजरत है।
- आलमगंज में पेशी से लौट रहे आरोपित की गोली मारकर हत्या
फुलवारीशरीफ में गोली मारकर हत्या।
नेउरा थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या।
खाजेकला के नवाब बहादुर रोड में युवक की गोली मारकर हत्या।
बिहटा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या।
परसा बाजार में युवती की हत्या।
पटना के एजी कालोनी में युवक की हत्या।
शाहरपुर के माधोपुर दियारा में युवक की गोली मारकर हत्या।
शाहपुर में दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या।
बख्तियारपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
छपरा में कोर्ट जा रहे बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या।
छपरा में युवक को गोली मारकर हत्या।
सिवान में छात्र की सीने में गोली मारकर हत्या।