नीट परीक्षा के मामले पर चल रहे हंगामे और केंद्र सरकार के द्वारा जांच पर राजद नेता सुधाकर सिंह ने सवाल खड़ा किया। सुधाकर सिंह ने कहा जांच कहा हो रहा है सरकार के नेतृत्व में ही सब गड़बड़ी हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के जरिए जांच कराने की मांग की है।
47 दिनों में मैच्योर हो गए आकाश आनंद! मायावती ने फिर बनाया उत्तराधिकारी
तेजस्वी पर लग रहे आरोप पर सुधाकर सिंह ने कहा कि पूरे मामले को डाइवर्ट करने के लिए नाम को उछाला गया है, सच यह है कि हमने सरकार में रहते हुए पांच लाख नौकरी दी थी तब कोई पेपर लीक नहीं हुआ था, पहली बार हम देख रहे हैं कि गरबरी सरकार करती है और आरोप विपक्ष पर लगता है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided