नालंदा खुला विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एक्सप्लोरिंग एक्सीलेंस इन मैथमेटिकल साइंसेज का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। इस दौरान आर्लेकर ने बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा द्वारा सरकारी विद्यालयों में गायब रहने वाले बच्चों का नाम काटे जाने पर नाराजगी जाहिर की। राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बड़े गर्व से बयान देते हैं कि सरकारी विद्यालय में बच्चों के गायब रहने पर उनका नाम काटा गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई बच्चों पर नहीं होनी चाहिए, इस प्रकार की कार्रवाई करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए। बच्चे किस स्थिति में स्कूल नहीं जा रहे हैं। शिक्षको को उनके घर जाकर उनकी समस्याओं को जानने की जरूरत है।
बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में देश दुनिया के नामचिन गणितज्ञ शामिल हो रहे हैं। आजादी के बाद यह पहला मौका है कि दुनिया के गणितज्ञों का महा समागम नालंदा में हो रहा है उनके द्वारा गणित के नवीनतम पद्धतियों और प्रौद्योगिकी का नवीन लचीली प्रणाली विकसित करने के लिए गहन चिंतन मंथन किया जा रहा है। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 200 से अधिक गणितज्ञ शामिल हुए हैं।
बिहार से शुरू होगा I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग का सिलसिला? एक्शन में नीतीश