बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने फुलवारी शरीफ स्थित अपने पुराने मित्र मोहम्मद नियाज अहमद के घर पहुंचकर मुलाकात की। मोहम्मद नियाज अहमद, जो कि दरभंगा जिले के बहेड़ी के मूल निवासी हैं, राज्यपाल के पुराने कॉलेज मित्र हैं। यह मुलाकात एक सादगीपूर्ण और गर्मजोशी भरे माहौल में हुई, जहां दोनों ने पुराने दिनों की यादें ताजा की और साथ में चाय पी।
राजभवन पहुंचे CM नीतीश… राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को दी विदाई, नए राज्यपाल से की मुलाकात
मोहम्मद नियाज अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल का उनके घर आना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि “राज्यपाल साहब मेरे पुराने मित्र हैं और आज वह मुझसे मिलने के लिए खुद मेरे घर आए हैं। हम दोनों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ाई की थी और आज लगभग 50 साल बाद हमारी मुलाकात हुई है।” नियाज अहमद ने आगे कहा, “मैं साधारण आदमी हूं, जबकि राज्यपाल साहब आज बहुत बड़े पद पर हैं, लेकिन हमारे रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया। वह अपनी इच्छा से हमारे घर आए, यह उनके ऊंचे विचार और सच्चे दोस्ती का प्रतीक है।”
मोहम्मद नियाज अहमद ने अपनी पृष्ठभूमि का भी उल्लेख किया, उन्होंने बताया कि वह झारखंड सरकार में रेवेन्यू विभाग में अधिकारी थे और 2010 में रिटायर हो गए थे। उन्होंने कहा कि उनका और राज्यपाल का रिश्ता कॉलेज के दिनों से था, जब वे 1968 से 1975 तक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ते थे। इतने वर्षों बाद भी राज्यपाल ने उन्हें याद किया और उनके घर पहुंचकर मुलाकात की, यह एक बहुत बड़ी बात है।
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्च के खिलाफ़ वाम दल और कांग्रेस विधायकों का राजभवन मार्च
मुलाकात के बाद जब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मीडिया से बात कर रहे थे, तो उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं दी और कहा, “नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।” शिक्षा के विकास के बारे में पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा, “मैं पहले आप लोगों के साथ बैठकर इस पर विचार करूंगा और उसके बाद शिक्षा के विकास की दिशा में कदम उठाऊंगा।”