इस वक्त की बड़ी बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से जुड़ी हुई आ रही है। वैशाली में राज्यपाल के काफिले में शामिल एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। अचानक से फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक ऑटो से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गनीमत ये रही की राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बता दें कि वो किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी दौरान भगवानपुर के रतनपुरा में ये हादसा हुआ।
Bihar: जहरीली शराबकांड पर कांग्रेस नाराज, CM नीतीश को दी नसीहत
ऑटो और फायर ब्रिगेड की गाड़ी में टक्कर
दरअसल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही उनका काफिला हाजीपुर के भगवानपुर स्थित रतनपुरा पहुंचा, उनके काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी की टक्कर पटना से हाजीपुर जा रही ऑटो से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में फायर ब्रिगेड कर्मी के साथ ऑटो में सवार 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि राज्यपाल की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
घायल अस्पताल में भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है,जहां वे इलाजरत हैं। वहीं हादसे के बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस ने एकबार फिर से यातायात सामान्य करा दिया है। लेकिन इस तरह का हादसा से राज्यपाल की सुरक्षा में चूक को लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं।