बगहा दो प्रखंड के जीमरी नौतनवा पंचायत में बगावत हो गई है. उप-मुखिया श्वेता सिंह समेत सभी वार्ड सदस्यों ने आज प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) जयराम चौरसिया को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे की वजह? पंचायत के मुखिया खुबलाल बड़वरिया की कार्यशैली से नाराजगी.
वार्ड सदस्यों और उप-मुखिया का आरोप है कि मुखिया गांव के विकास कार्यों में तानाशाही रवैया अपनाते हैं. वे हर काम में मनमानी करते हैं. आरोप है कि मुखिया वार्ड सदस्यों को दरकिनार कर ग्राम सभा आयोजित करते हैं और अपनी मर्जी से फैसले ले लेते हैं. इतना ही नहीं, विकास कार्यों में भी जमकर अनियमितता बरती जाती है. कई वार्डों में तो आज तक विकास कार्य शुरू ही नहीं हुआ. जहां हुआ भी है, वहां गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. यही नहीं, भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा है. उप-मुखिया और वार्ड सदस्यों का कहना है कि मुखिया योजनाओं के धन का दुरुपयोग करते हैं और मनरेगा मजदूरों को पूरी मजदूरी नहीं देते.
इतना ही नहीं, एक वार्ड में सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ था. मगर कुछ ही दिनों में काम रुक गया. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि ठेकेदार को कम पैसे देने के लिए दबाव डाला गया, जिससे नाराज होकर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया.
हालांकि बीडीओ जयराम चौरसिया ने उप-मुखिया और वार्ड सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. उन्होंने उन्हें इस्तीफा पंचायत के मुखिया और जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) को देने की सलाह दी. साथ ही आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच कराई जाएगी और मुखिया दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी. फिलहाल पंचायत में तनाव बरकरार है. वार्ड सदस्य और ग्रामीण मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.