सुपौल जिला मुख्यालय स्थित मिलन मैरेज पैलेस सभागार में आज महागठबंधन की बैठक हुई। जिसमे सुपौल लोकसभा सीट से राजद के प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल सहित महागठबंधन घटक दल के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर सुपौल लोकसभा के राजद के उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल ने अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की जिस तरह सुपौल लोकसभा के सामान्य सीट से उन जैसे दलित कार्यकर्ता पर शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा किया और इतिहास रचने का काम किया है। मैं उनके उम्मीद पर खड़ा उतारुंग। साथ ही उन्होंने विरोधी दल के सांसद उम्मीदवार पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा की मैं उनकी तरह गायब नहीं रहूंगा। हमेशा जनता के समक्ष मौजूद रहने की कोशिश करूंगा।
[slide-anything id="119439"]