दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है नेता तीसरे चरण के प्रचार प्रसार में लगे हुए है। तीसरे चरण विपक्ष पर हमला तेज हो गया है। एक ओर इंडी गठबंधन तो दूसरी ओर एनडीए के नेता भी लगातार बिहार के 40 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान के बाद तेजस्वी का कहना है कि पीएम 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिए है क्योंकि वह भी समझ चुके है जनता झूठे वादे और जुमले के झासे में नहीं आने वाली है। इस बार देश में इंडी गठबंधन की जीत होगी और बिहार में 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उनके इस बयान पर लोजपा रामविलास के अध्यक्ष ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव का रिजल्ट आने तो दीजिए। महागठबंधन के लोगों को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। वर्ष 2014 और 2019 में जितना सरप्राइज नहीं हुए थे, 2024 में होंगे। वोटिंग प्रतिशत कम होने के सवाल पर चिराग ने बताया कि महागठबंधन के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर कोई उत्साह नहीं है।
रोहिणी आचार्य के नामांकन में पहुंचा महागठबंधन परिवार, जनसभा में सबने भरी हुंकार
‘महागठबंधन के नेता एक दूसरे से भिड़ रहे हैं’
चिराग ने कहा एक तरफ एनडीए में नेता हैं, नेतृत्व और नीति है, जो स्पष्ट तौर पर दिखती भी है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के आज क्या हालात हैं। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का कोई भी नेता प्रचार के लिए नहीं निकला। ऐसे में कांग्रेस के जो कैडर वोटर्स हैं, वे बाहर क्यों निकलेंगे। महागठबंधन के नेता एक दूसरे से भिड़ रहे हैं और जिस तरह से राजद के नेता बोल रहे हैं कि किसी को हराने के लिए एनडीए को वोट दे दीजिए। ऐसे में महागठबंधन के मतदाताओं में किसी तरह का उत्साह नहीं है। मतदान केंद्रों पर जो भी वोटर्स दिख रहे हैं, वह एनडीए के ही हैं।