पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के लिए मीसा भारती के लिए आरजेडी की तरफ से आज चुनाव कार्यालय की ओपनिंग हुई। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान की पूजा आयोजित की गई, जिसमें मीसा भारती की मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी शामिल हुईं। इस दौरान मीडिया के सवालों को जबाव देते हुए राबड़ी देवी ने दावा किया कि बिहार की सभी सीटें महागठबंधन की झोली में आ रही हैं।
विस्तारा की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर हुई खराब, दूसरे फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे यात्री
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर राबड़ी देवी ने कहा नरेंद्र मोदी का बिहार पर पूरा हक है। हर किसी को पूरे देश में आने जाने का अधिकार है, किसी को कही आने-जाने से कोई भी नहीं रोक सकता है। बीजेपी के चार सौ पार का दावा करने पर राबड़ी देवी ने कहा कि देश और बिहार की जनता सबकुछ देख रही है और चीजों को समझ रही है, वह सही फैसला लेगी। मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के चुनावी मैदान में उतरने पर राबड़ी देवी ने कहा कि रोहिणी और मीसा भारती को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की जनता मीसा भारती और सारण की जनता रोहिणी आचार्य को अपना पूरा समर्थन दे रही है। चुनाव में किसी को टक्कर देने या नहीं देना का सवाल नहीं है बल्कि जनता जो चाहेगी वही होगा, चुनाव में जनता मालिक होती है।