इस वर्ष महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों से भव्य शोभा यात्राएं और झांकियां निकाली जाएंगी। मुख्य समारोह खाजपुरा के शिव मंदिर परिसर में आयोजित होगा, जिसमें शिव बारात की झांकियों के स्वागत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, और गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति ने समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी समिति के संरक्षक डॉ. संजीव चौरसिया ने दी।
गुरुवार को खाजपुरा के आर्य भवन में आयोजित अभिनंदन समिति की बैठक में तय किया गया कि इस बार शोभा यात्राओं की संख्या 30 से अधिक करने की तैयारी है। प्रत्येक यात्रा से पूर्व संबंधित मंदिरों में शिव चर्चा का आयोजन होगा।
समिति के अनुसार, शिव बारात में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुहल्ला समिति के सदस्य व्यापक जनजागरण अभियान चलाएंगे। पिछले वर्ष महाशिवरात्रि पर 27 स्थानों से शोभा यात्राएं निकाली गई थीं, जबकि इस बार इसे और भव्य बनाने की योजना है।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि इस बार भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष कैलेंडर, पोस्टर, और स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में अभिनंदन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ मुहल्ला समिति के संयोजक भी उपस्थित थे। सभी ने महाशिवरात्रि को भव्य और यादगार बनाने के लिए अपने-अपने विचार साझा किए।