बेगूसराय में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। चर्चित हत्याकांड की मुख्य गवाह यानी 8 साल की बच्ची की दादी की हत्या कर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या के आरोपियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि चलती बाइक पर लोहे की रॉड से हमला कर वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई और फिर इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया।
यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 28 पर 30 जून 2024 को हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
बता दें कि 24 जुलाई 2023 को बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा छोट खूंट गांव में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई थी। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी और शव को घर के बेसमेंट में दबा दिया गया था। परिजनों की शिकायत के बाद काफी मशक्कत के बाद बच्ची का शव बरामद किया जा सका था। इस मामले में शिवम कुमार समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था। उस वक्त देशभर में इस घटना की कड़ी निंदा की गई थी।
हत्या की गई बच्ची की दादी उस मामले में मुख्य गवाह थीं। परिजनों का आरोप है कि 2 जुलाई को वृद्ध महिला की कोर्ट में गवाही होनी थी। 30 जून को जब वह अपने दामाद के साथ वकील से मिलने के लिए बाइक से जा रही थीं, उसी दौरान सुनसान इलाके में उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के आरोपों से पुलिस भी हैरान है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।