दरभंगा और समस्तीपुर जिले में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण होगा, जिसकी लागत को शुक्रवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दी गई। पथ निर्माण विभाग के तहत कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर दरभंगा जिले के एसएच-75 पर मुहम्मदपुर-कमतौल रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग के स्थान पर आरओबी बनाया जाएगा। इसमें राज्यांश राशि 36 करोड़ 70 लाख 45 हजार रुपये और कुल लागत 70 करोड़ पांच हजार रुपये है। इस परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।
समस्तीपुर जिले में भी समस्तीपुर-पूसा पथ और समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इसमें राज्यांश राशि 92 करोड़ नौ लाख 39 हजार रुपये सहित कुल 119 करोड़ 51 लाख 90 हजार रुपये का अनुमानित खर्च होगा, जिसे प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा, पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच हार्डिंग पार्क स्थित राज्य सरकार की 4.8009 एकड़ भूमि के बदले दानापुर बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण में प्रभावित रेलवे संरचनाओं सहित दानापुर रेलवे स्टेशन के निकट 14.383 एकड़ एवं पटना घाट-पटना साहिब की 18.5495 एकड़ रेलवे भूमि का परस्पर आदान-प्रदान करने हेतु 98.24 करोड़ रुपये की राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत पंचांग वर्ष 2024 में राज्य की 5 प्रमुख नदियों – सोन, कियूल, फल्गू, मोरहर और चानन नदी का पुनर्भरण अध्ययन (Replenishment Study) हेतु 2.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह अध्ययन सेन्ट्रल माईन प्लांनिंग एण्ड डिजाइन इंस्टीच्यूट लिमिटेड (CMPDI) से कराया जाएगा।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य में विनिश्चित जंगली जानवरों द्वारा जानमाल की क्षति पर पीड़ितों को दी जाने वाली सहाय्य राशि में वृद्धि हेतु विभाग के प्रावधानों में संशोधन की स्वीकृति भी दी गई है।
जल संसाधन विभाग के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत भभुआ और मोहनियों शहरों के लिए सतही जल का उपयोग करते हुए पेयजल उपलब्ध कराने की योजना को 198.58 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और व्यय की स्वीकृति दी गई है