पूर्णिया के बायसी थाने के रहने वाले जोगेश्वर शर्मा (35 साल) नाम के शख्स का कटा सिर उसके घर से 300 मीटर दूर एक खेत में मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया। मृतक के 4 बच्चे हैं, जिसका विवाह 12 वर्ष पूर्व गौमी नाम की लड़की के साथ हुआ था। वहीँ पत्नी गौमी ने इस ह’त्या का आरोप मृतक के मालिक कालीचरण पर लगाया है।
गौमी ने ये खुलासा करते हुए बताया कि मृतक पति के मालिक कालीचरण की पत्नी के साथ उसके नाजायज़ सम्बन्ध थे। इस बात को लेकर कालीचरण ने मृतक को कई बार चेताया भी था और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी। गौमी ने बताया कि इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गयी। बाद में पति कालीचरण की नौकरी छोड़ सूरत भी चले गए थे।
मृतक की पत्नी गौमी ने बताया कि जब 15 दिन पहले उसके पति घर वापस आए तो इसी बीच एक दिन उन्हें फ़ोन कर किसी ने जरूरी बात का हवाला देकर अपने पास बुलाया। जिसके बाद वो फिर कभी वापस लौट कर नहीं आए। मृतक की पत्नी ने बताया कि एक दिन जब मक्के के खेत में मृतक के कुछ कपडे और खून से सना चाकू दिखा, साथ ही खेत में खुदाई के बाद फिर से मिटटी भरी एक जगह भी दिखी, तो उन्हें शक हुआ। मौके पर गांववाले और पुलिस भी पहुच गए और तफ्तीश की गयी तो इस बात की पुष्टी हो गयी कि कटा सिर उस लापता युवक का ही है। सूक्ष्म जांच की बाबत फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।