सूबे में शराबबंदी को लेकर तमाम सख्ती के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं। छापेमारी करने पहुंच रही उत्पाद विभाग की टीम लगातार तस्करों के हमले का शिकार हो रही है। ताजा मामला वैशाली जिले के देसरी का है।
पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे घटनास्थल
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने देसरी पहुंची थी। टीम ने शराब कारोबारी के यहां छापा मारकर शराब की खेप के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मगर, धंधेबाज के बेटों के साथ उसके समर्थकों ने उत्पाद विभाग की टीम को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने ईंट-पत्थरों से हमला कर गाड़ी तोड़ दी। पुलिस को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। कई अधिकारी घायल हो गए। घायल अधिकारियों ने बताया कि शराब करोबारियों ने उन पर फायरिंग की। इस वारदात की खबर मुख्यालय को मिली तो जिले के बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब की खेप के साथ गिरफ्तार तस्कर को पुलिस से छुड़ाकर फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें : बिहार संग्रहालय पहुंचे नीतीश, कहा-बिहार की पूंजी है संस्कृति और विरासत