बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में 6 महीने पहले NH पर बना पुल गाड़ियों का बोझ सह न सका और टूट कर बिखरने लगा है। एक के बाद एक पुलों के टूटने और सड़कों के धंसने की खबरों के बाद, एक बार फिर से एक बड़े ओवरब्रिज के धंसने टूटने की खबर सामने आई है। हाजीपुर में NH पर बने ओवरब्रिज का एक हिस्सा टूट गया है और ब्रिज पर एक बड़ा सुराख बन गया है। पुल के टूट जाने की खबर पर आनन-फानन में प्रशासन ने बेरिकेटिंग लगा कर पुल को बंद करा दिया है, तो हादसे की खबर पर पहुंचे RJD विधायक ने भारी बवाल कर दिया।
दरअसल पुल के टूटने की ताजा तस्वीर सामने आई है हाजीपुर पटना NH 19 पर नए नए बने ओवरब्रिज से। हाजीपुर जीरो माइल पर हाजीपुर मुज्जफ्फरपुर NH 31 को क्रॉस करने के लिए NH 19 पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है। ओवरब्रिज को बने अभी 6 महीने भी नहीं हुए है और ओवरब्रिज का एक हिस्सा टूट कर नीचे से गुजरती NH 31 पर बिखरता दिख रहा है।
जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर साधा निशाना… उनकी करनी और कथनी में बहुत फर्क है
पटना छपरा के इस NH का निर्माण अभी चल ही रहा है। NH पर बने इस पुल के बनने के बाद महज कुछ महीने पहले ही इसे शुरू किया गया है। लेकिन बनने के साथ ही पुल के टूट कर बिखरने की खबर पर स्थानीय RJD विधायक अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुँच गए और सरकार को कोसने लगे। उद्घाटन से पहले ही टूटते पुल को देख RJD विधायक भड़क गए और बिहार में पुलों और सड़कों के बनने में भारी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाते दिखे।