देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ पश्चिम चंपारण में युवा नेताओं का ‘हल्ला बोल यात्रा’। यात्रा की शुरुआत चम्पारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम से शुरू हुआ जिसका समापन 23 सितंबर को पटना में बड़े सम्मेलन के साथ होगा। आंदोलन की शुरुआत युवा नेता अनुपम के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना किया।
आंदोलन की शुरुआत भितिहरवा गांधी आश्रम से
इस मौके पर ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी प्रशांत कमल ने कहा, “भारत के स्वतंत्रता संग्राम में चम्पारण का विशेष महत्व है जहां गांधी जी ने पहला बड़ा आंदोलन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया था। गांधी जी द्वारा दिए गए सत्य अहिंसा न्याय के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर देश में अब युवा आंदोलन खड़ा हो रहा है।” वही युवा नेता हिमांशु तिवारी ने कहा कि बिहार ने पूरे विश्व को अहिंसक आंदोलन करना सिखाया है अब इसी धरती से युवाओं का बेरोजगारी के खिलाफ हल्लाबोल होगा।
युवा नेताओं ने नई दिशा दिखाने की बात कही
इसके साथ ही युवा नेता अनुपम ने स्थानीय नागरिकों और युवाओं का भारी संख्या में स्वागत करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही गांधी जी को 1917 में चम्पारण लाने वाले राजकुमार शुक्ल के पौत्र चंदन चौहान ने भी यात्रा की शुभकामनाए दी और कहा कि बागियों और बैरागियों की यह भूमि एक बार फिर देश को नई दिशा दिखाने वाला है।