बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खस्ता होती जा रही है लेकिन साहब लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार की हालत ऐसी हो गई है कि अस्पताल में जरुरी मशीनें भी नहीं लगवाई जा रही है। सब पीपीपी मोड पे लगेगा।जब किसी सांसद फिर किसी सांसद, विधायक का बेटा करोड़ों डकार जाएगा जैसे 1600 करोड़ का एम्बुलेंस। सुशासन कब का कुशासन बन गया है। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मंत्री तेजस्वी यादव पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन हमलावर दिखें।
“तेजस्वी कहा गुम है पता ही नहीं चलता”
संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया। ट्वीट के जरिए उन्होंने तेजस्वी पर जमकर हमला बोला है। संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने दो महीने पहले यह घोषणा की थी कि आईजीआईएमएस में सब कुछ फ्री मिलेगा। यहां इलाज से लेकर जांच तक मरीजों को निशुल्क मिलेगा। लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि युवराज किस गम में कहां गुम हो गये हैं पता ही नहीं चल रहा। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि क्या हुआ तेरा वादा ! वो कसम वो इरादा ! पढ़ाई, दवाई कमाई, सुनवाई , कार्रवाई, सब जुमले रह गए।