बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi ) की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) की पटना में बड़ी बैठक हुई है। इस बैठक में बिहार के बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने नेताओं से फीडबैक लिया। संतोष सुमन ने बताया कि आज की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर क्या प्रगति है, इसपर चर्चा हुई। फीडबैक मिला है कि जनता के बीच ख़ुशी है।
सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि जितना टारगेट हम लोगों का फिक्स किया गया था, उससे दोगुना सदस्य हम लोगों ने बनाया है। हर 15-20 दिन पर हम लोग बैठक करेंगे। आने वाले विधानसभा 2025 के चुनाव में सहयोगियों को अच्छे से मदद कर सके इसको लेकर भी चर्चा हुई है।
राजनीति में एक्सपायर दवा की तरह हैं तेजस्वी यादव, किसी काम के नहीं… मंगल पांडेय ने साधा निशाना
बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि दूसरे प्रदेश में भी ‘हम’ चुनाव की तैयारी कर रही है, अब कितनी सीट हमे गठबंधन में मिलेगा इसकी जानकारी हमें नहीं है। इसको लेकर अभी कोई बैठक नहीं हुई है। अभी एनडीए की भी कोई बैठक नहीं हुई है। वहीं तेजस्वी यादव के जासूसी वाले बयान पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि हमें नहीं लगता है कि सरकार किसी भी नेता की जासूसी करवाती है, उनके पिताजी का शासन काल था तो क्या वह जासूसी करवाते थे?