अभी राज्य भर में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर अजब-गजब के मामले भी सामने आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर में जहां ढाई फीट का एक परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचा तो अब बांका में एक बाल कैदी परीक्षा देता नजर आया। बांका के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र पर एक बाल कैदी पुलिस कस्टडी में परीक्षा देने पहुंचा। सेंटर के अंदर पुलिस की सुरक्षा में वह परीक्षा दे रहा है। वह कटोरिया के एक विद्यालय का छात्र है। जानकारी के अनुसार बाल कैदी को पुलिस वाहन से परीक्षा केंद्र लाया गया। हाथ में हथकड़ी लगाकर बाल कैदी पुलिस कस्टडी दूसरे दिन का परीक्षा देने पहुंचा। बताया गया कि उसने बाल सुधार गृह में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सेंटर के केन्द्राधीक्षक कुमार दिनकर ने बताया कि यहां पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चल रही है। किसी मामले के एक बाल कैदी यहां पर परीक्षा दे रहा है।