राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने उनके विभाग में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी केके पाठक को सौंपे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्हें केके पाठक जैसे अधिकारी चाहिए। मंत्री ने कहा, “हम चाहते हैं कि केके पाठक जैसे दो-चार पदाधिकारी और दे दिए जाएं। इससे भ्रष्टाचार के किसी भी मामले को समाप्त करने और कामकाज को सही दिशा में लाने में मदद मिलेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अधिकारियों को काम करने का पूरा मौका मिलेगा और वे जमीन स्तर तक के भ्रष्टाचार को दूर करके लोगों को न्याय पहुंचाने का कार्य करेंगे। मंत्री जायसवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि केके पाठक जैसे अधिकारी विभाग में पारदर्शिता और प्रभावी कार्य प्रणाली को बढ़ावा देंगे, जिससे आम लोगों को न्याय प्राप्त होगा और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।