मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी महागठबंधन में शामिल हो चुकी है, महागठबंधन में शामिल होते ही एनडीए पर लगातार हमलावर है वहीं एनडीए के नेता भी मुकेश सहनी पर हमला बोल रहे हैं। बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला। हरी सहनी ने कहा कि वीआईपी महागठबंधन में शामिल हुए हैं लेकिन बिहार की जनता जाति के नाम पर राजनीति को झेलते झेलते ऊब चुकी है। जात के नाम पर झेल रहा बिहार जंगल राज की उपाधि भी पा चुका है। बहुत पीड़ा झेल चुके हैं। अब लोग जात-वाद के नाम पर नहीं बल्कि विकास और राष्ट्र के नाम पर मतदान करेंगे। इसमें बिहार वासी भी शामिल है। जब राष्ट्र और विकास की बात आती है तो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का नाम स्वत पूरे बिहार बल्कि पूरे देश के लोगों की जुबान पर आ जाता है। मतदान का नाम लेते ही लोग मोदी जी का नाम लेते हैं। इसलिए किसी खास व्यक्ति के किसी पार्टी में चले जाने पर भारतीय जनता पार्टी, एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बात का मुझे पूरा विश्वास और भरोसा है।
‘विकास के नाम पर एनडीए की सरकार ने दिए है पांच किलो चावल….तेजस्वी ने दिए रोजगार….’
‘मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने से भाजपा पर नहीं होगा कोई असर’
हरि सहनी ने आगे कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख को जब अपने समाज के नाम पर उपलब्धि मिली थी, मंत्रालय मिला था। तब उन्होंने अपने समाज के लिए कौन सा काम किया? जिससे हमारे मछुआरे भाइयों, मत्स्य पालकों को पीड़ा हो कि वह चले गए अब हमारा क्या होगा? उनकी अगर कुछ उपलब्धि होती तो लोग चिंतन भी करते हैं। लेकिन बिहार के तमाम मछुआरे और निषाद भाई यह देख चुके हैं कि यह समाज के नाम पर सहयोग तो लेते हैं लेकिन व्यक्तिगत भावना में जीवन जीते हैं और खुद तक ही सीमित रखते हैं। वह कहीं भी जाएं, लेकिन उससे भाजपा के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।