बिहार के किशनगंज में कुछ समय पहले मंदिर में आगजनी की घटना समाने आई थी। जिसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा के तरफ से इसे लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बाचौल ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पूरी घटना के लिए असदुद्दीन ओवैसी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी कुछ दिन बाद किशनगंज के दुआरे पर आने वाले हैं।उनके आने के पहले जान- बुझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही उन्होंने ओवैसी को जिन्ना का नया अवतार भी बता दिया।
बिहार विधानसभा में हंगामें के आसार, शराबबंदी पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
ये है पूरी घटना
दरअसल, यह घटना किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के पास की है। जहां 12 मार्च की देर रात को हनुमान जी और मां दुर्गा मंदिर में आग लग गई थी। आग ने दुकानों को भी चपेट में ले लिया था। सुबह मंदिर में आग लगने की खबर गांव में फैल गई। इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने मंदिरों में आग लगाई है। इसकी जांच होनी चाहिए। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
सीमांचल में ओवैसी की पदयात्रा
मिली जानकारी के अनुसार AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 18- 19 मार्च को सीमांचल का दौरा करेंगे। बिहार में हावी पदयात्रा पॉलिटिक्स को असदुद्दीन ओवैसी भी हथियार बनाने की प्लानिंग में हैं। इस बारे में खुद AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जानकरी दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी पार्टी की तरफ से सीमांचल में अधिकार पदयात्रा निकली जाएगी। उनका कहना है कि इस पदयात्रा के जरिए सीमांचल के साथ हो रहे अन्याय के मुद्दों को उठाया जाएगा। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे। इस दौरान वो पूर्णिया के बैसी-अमौर और किशनगंज के कुछ हिस्सों का दौरा करेंगे।