राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य का सारण से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया। उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान लोगों ने फूल भी बरसाए। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि सारण के लोगों ने जो प्यार हमारे पिता और भाई को दिया है, वही प्यार हमें भी मिल रहा है।
उन्होंने सभी लोगों से आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी। उन्होंने विरोधियों से भी आशीर्वाद देने की अपील की। राजीव प्रताप रूडी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, उन्होंने सारण की जनता के लिए क्या किया है यह जनता तय करेगी। उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव और राबड़ी देवी की बेटी हूँ, मुझे जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
रोड शो के दौरान जब रोहिणी से पत्रकारों ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेता आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं, इस पर आपका क्या कहना है? सवाल का जवाब देते हुए रोहिणी ने कहा, “जिस तरह से बीजेपी वाले दावा कर रहे हैं उसे सुनकर लगता है कि अभी से ही EVM हैक कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि हमलोग सकरात्मक राजनीति करते हैं। जनता का आशीर्वाद हमारे परिवार को हमेशा से मिलते आया है। खुद को सारण, बिहार और देश की बेटी बताते हुए रोहिणी ने कहा कि सारण की जनता के लिए मेरी जान हाजिर है। यहां के लोग जो प्यार मुझ पर लुटा रहे हैं, उसका कर्ज वह कभी नहीं उतार सकती हैं।”