मुज़फ्फरपुर में BPSC द्वारा ली जा रही हेडमास्टर पात्रता परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने की खबर के बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे डीएम और एस एस पी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई। जो मामले की जांच करेगी।
पीएम मोदी के ट्वीट को चिराग पासवान ने री-ट्वीट कर जताया आभार
एक घंटे तक परीक्षा केंद्र पर हुआ हंगामा
मुज़फ़्फ़रपुर में खबरा स्थित एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा दे रहे शिक्षकों ने हंगामा किया है। हंगामे की सूचना के बाद मुज़फ़्फ़रपुर डीएम सुब्रत सेन ,एस एस पी राकेश कुमार और कई थानों की पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची, और शिक्षकों को समझा-बुझाकर जांच कमिटी बनाकर उसकी रिपोर्ट BPSC को भेजने का हवाला देते हुए परीक्षा शुरु करवाया । इस प्रकरण में लगभग एक घंटा से अधिक का समय निकल गया, जिसके लिये जिलाधिकारी ने सभी को अतिरिक्त समय दिया।
फटा हुआ था प्रश्नपत्र का पैकेट
जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि यह एक गलतफहमी बन गया था ,दरअसल प्रश्नपत्र पैकिंग के समय ही पैकेट थोड़ा फटा हुआ था, हमलोग समय से पहुंच गए और परीक्षा दे रहे लोगों को समझा बुझा कर परीक्षा शुरु करवा दिया गया है। मामले की जांच के लिये एस डी ओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमिटी बनाई गई है जिसका रिपोर्ट शाम तक आ जायेगा,और उस रिपोर्ट को BPSC को भेजा जाएगा। हमने BPSC के अध्यक्ष से भी बात किया है और तमाम चीजों का इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स भी है , जो भी रिपोर्ट आएगा उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जब जिलाधिकारी से यह सवाल किया गया कि आपने क्या देखा तो जबाब में जिलाधिकारी ने स्वीकार किया कि प्रश्नपत्र का पैकेट थोड़ा सा फटा हुआ था।