छपरा जिला में पांडे छपरा गांव में स्वर्गीय राम प्रसन्न पांडे के द्वार पर मंगलवार 11 जून को गोरखपुर के प्राइड अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया। इस कैम्प का उद्घाटन छपरा के मेयर श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा किया गया तथा आम डारी पंचायत के सरपंच ने भी आकार कैंप में दिए जा रहे सुविधाओं का निरीक्षण कर पांडे छपरा की बेटी डॉक्टर पूजा पांडे की सराहना की।
2 दिवसीय कैंप में विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा रहा, जैसे की ब्लड शुगर चेकअप, ब्लड प्रेशर चेकअप, ECG, डॉपलर अल्ट्रासाउंड, इसके साथ ही आंखों का चेकअप और मोतियाबिंद के मरीजों को चस्मे बांटे गए। दो दिवसीय कैंप (11-12 June) में आप 10 बजे से रजिस्ट्रेशन कराकर अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided