बिहार विधानसभा का बजट सत्र में आज की कार्यवाही में एक बार फिर से हंगामा होने के आसार हैं। आज बजट सत्र का 13 वां दिन है। आज स्वास्थ्य विभाग सहित कई और विभागों के बजट पर चर्चा होनी है। चूंकि स्वास्थ्य विभाग उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास हैं इसलिए आज वो इस विभाग के बजट को लेकर जवाब देंगे। ऐसी आशंका है कि उनके जवाब के दौरान विपक्ष की तरफ से हंगामा किया जा सकता है। भाजपा लगातार ही सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने में लगी हुई है। जिसकी झलक आज की कार्यवाही के दौरान भी देखने को मिल सकती है।
सदन की कार्यवाही
बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले प्रश्नकाल होगा जिसमें शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में पूछे जाएंगे। जिसका स्ज्वाब उस विभाग के संबंधित मंत्री देंगे। इसके बाद दूसरे हाफ में स्वास्थ्य विभाग , समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और संसदीय कार्य विभाग के बजट पर चर्चा होगी। इन विभागों के मंत्री होने के कारण खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार की तरफ से जवाब देंगे।