IRCTC घोटाले मामले में तेजस्वी की जमानत रद्द करने को लेकर सुनवाई टल गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। बता दें कि IRCTC घोटाले मामले में तेजस्वी यादव फिलहाल जमानत पर हैं लेकिन CBI ने दिल्ली हाई कोर्ट में उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी लगाई है। जिसे लेकर आज यानि 28 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई होनी थी पर कोर्ट ने 18 अक्टूबर तक सुनवाई टाल दी है । यदि कोर्ट तेजस्वी की जमानत याचिका रद्द कराती तो उन्हें जेल जाना पड़ जाता।
जमानत की शर्तों के उल्लंघन का आरोप
सीबीआई ने कोर्ट में दायर अर्जी में तेजस्वी यादव पर संगीन आरोप लगाए हैं। सीबीआई का कहना है कि तेजस्वी यादव ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसलिए उनकी जमानत रद्द होनी चाहिए। सीबीआई ने यह मामला तब दर्ज किया है, जब तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर सवाल उठाए। सीबीआई का कहना है कि तेजस्वी यादव सीबीआई अधिकारियों को धमका रहे हैं। इसलिए उनकी जमानत रद्द कर दी जाए।